तरुण स्पोर्टिंग क्लब सुलतानगंज 1-0 गोल से विजयी

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विजयी टीम को पुरस्कृत करते अधिकारी प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के नवगांई स्थित स्टेडियम में स्व. राजनीति प्रसाद सिंह स्मृति प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला गया. मैच में तरुण स्पोर्टिंग क्लब किसनपुर (सुलतानगंज) ने किरण स्पोर्टिंग क्लब धपरी को रोमांचकारी मुकाबले में 1-0 से पराजित कर विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विजयी टीम को पुरस्कृत करते अधिकारी प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के नवगांई स्थित स्टेडियम में स्व. राजनीति प्रसाद सिंह स्मृति प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला गया. मैच में तरुण स्पोर्टिंग क्लब किसनपुर (सुलतानगंज) ने किरण स्पोर्टिंग क्लब धपरी को रोमांचकारी मुकाबले में 1-0 से पराजित कर विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया. मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर नवीन कुमार एवं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राजवंश सिंह द्वारा स्व. प्रसाद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रदर्शनी मैच चंद्रशेखर सिंह, ठाकुर अनुरंजन एवं नवगाई क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कराया गया. मैच के प्रारंभ से ही धपरी की टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा. परंतु सुलतानगंज के मजबूत रक्षा पंक्ति एवं गोलकीपर की सतर्कता से गोल करने में सफल नहीं हुई. मध्यांतर तक कोई भी गोल करने में सफल नहीं हुई थी. मध्यांतर के बाद सुलतानगंज की टीम ने खेल समाप्ति के 2 मिनट पहले जर्सी नंबर 12 राजकुमार ने एक मात्र गोल किया जो विजयी रहा और 1-0 से मैच जीत लिया. रेफरी की भूमिका मो. मुस्तफा ने निभायी. विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि एसडीओ एवं डीएसपी, तारापुर कॉलेज के प्राचार्य पुष्पेंद्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. नवगाई क्रिकेट क्लब द्वारा गोल करने वाले खिलाड़ी राजकुमार को 250 रुपये का इनाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version