कॉरपोरेट घरानों से मिलकर चला रही मोदी सरकार : भाकपा
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , मुंगेरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वां मुंगेर जिला सम्मेलन शुक्रवार को किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता रामानुज शर्मा, राम स्वरूप सिंह, राजेश शर्मा ने संयुक्त रुप से की. सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव मंडल के सदस्य पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह […]
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , मुंगेरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वां मुंगेर जिला सम्मेलन शुक्रवार को किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता रामानुज शर्मा, राम स्वरूप सिंह, राजेश शर्मा ने संयुक्त रुप से की. सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव मंडल के सदस्य पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने किया. राम विलास आजाद ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया. तत्पश्चात लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया. जिला सचिव दिलीप कुमार ने कार्य प्रतिवेदन पेश किया. सत्य नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के साथ मिल सरकार चला रही है. देश की संपदा पूंजीपतियों के हवाले कर रही है. आम जनता के हितों की उपेक्षा की जा रही है. भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर किसानों की कुर्बानियों को भुलाया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण कानून इसलिए बनाया गया कि किसानों की जमीन जबरदस्ती हथिया कर पूंजीपतियों के हवाले कर सके. मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, कमलेश्वरी यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद यादव, संजीवन कुमार सिंह, बच्चूराय चंद्रवंशी, रामोतार पंडित, रामजीवन कुमार, मो. नूर, जगदीश मंडल मौजूद थे.