आयुक्त को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक नियोजन में विकलांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ नहीं मिला और उसकी नियुक्ति नहीं हो पायी. इस संदर्भ में राजद के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन देकर सरकार के निर्देशानुसार विकलांग अभ्यर्थियों की नियोजन की मांग की है. आयुक्त को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार शिक्षक नियोजन में कुल पदों के तीन प्रतिशत पदों पर विकलांग अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाना है. बावजूद मुंगेर नगर निगम में सरकार के इस निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया. यहां विकलांग महिला अभ्यर्थी नूतन कुमारी ने आवेदन दी थी जो पिछड़ी जाति से आती है. उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक, बीएड है और वह बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 में उत्तीर्ण भी हुई थी. किंतु नगर निगम द्वारा शिक्षक नियोजन के लिए जो मेधा सूची प्रकाशित की गयी उसमें शामिल नहीं किया गया. जबकि पिछड़ी जाति की महिला के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था है. उन्होंने आयुक्त से इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
शिक्षक नियोजन में नि:शक्त अभ्यर्थियों को नहीं मिली जगह
आयुक्त को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक नियोजन में विकलांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ नहीं मिला और उसकी नियुक्ति नहीं हो पायी. इस संदर्भ में राजद के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन देकर सरकार के निर्देशानुसार विकलांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement