प्रतिनिधि , मुंगेर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफा देने एवं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सरकार बनाने का दवा करने पर बयानबाजी शुरू हो गयी है. जदयू नेता सह मांझी समर्थक सुबोध वर्मा ने कहा कि यह मांझी की हार नहीं बल्कि नीतीश के अहंकार की हार है. क्योंकि मांझी ने सभी वर्गों का ख्याल रखा और अब जनता फैसला करेंगी . उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महादलित प्रेम का ढ़ोंग दिखाते हुए मांझी को मुख्यमंत्री बनाया. वह ऐसे व्यक्ति की तलाश में थे जो उनके इशारे पर चले. लेकिन मांझी ने नीतीश के इशारे पर काम करने से इनकार कर दिया तो वे मांझी को हटाने पर तुल गये. नीतीश अहंकार में चूर है और सत्ता अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं जो अब जनता के सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि अब हमलोग मांझी के नेतृत्व में जनता के बीच जायेंगे और जनता ही फैसला करेंगी कि मांझी ने गलती किया अथवा नीतीश ने महादलित का अपमान किया.
मांझी ने सभी वर्गों का रखा ख्याल, जनता करेंगी फैसला : सुबोध
प्रतिनिधि , मुंगेर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफा देने एवं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सरकार बनाने का दवा करने पर बयानबाजी शुरू हो गयी है. जदयू नेता सह मांझी समर्थक सुबोध वर्मा ने कहा कि यह मांझी की हार नहीं बल्कि नीतीश के अहंकार की हार है. क्योंकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement