जागरुकता रैली निकाल कर दी केंद्र सरकार के अभियान की जानकारी

जमालपुर : प्रखंड के उच्च विद्यालय सिंघिया में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र यादव एवं विद्यालय की प्राचार्य निर्मला कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली स्कूल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:04 PM

जमालपुर : प्रखंड के उच्च विद्यालय सिंघिया में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र यादव एवं विद्यालय की प्राचार्य निर्मला कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली स्कूल से निकली जो सिंघिया बाजार, छर्रापट्टी, शिवकुंड होते हुए विद्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ.

रैली में शामिल बच्चे मेरा खाता भाग्य विधाता, बेटी को मारोगे तो बहू कहां से लाओगे, स्वच्छता आज की जरूरत जैसे नारे लगा रहे थे. इन तीनों मुद्दों पर विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन पीएचइडी के जेइ हरिनंदन सिंह, मुखिया ललन झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एमआर आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता एक फायदे अनेक है. मौके पर मोनाजिर हुसैन, कुमारी मंजरी, विवेक कुमार, अनिल कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version