मुंगेर में शीघ्र बनेगा जिला शिक्षा भवन
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेर समाहरणालय सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श कर जिलाधिकारी ने […]
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेर समाहरणालय सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श कर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में लगातार निरीक्षण करने का कार्य जारी रहे इससे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि भवनहीन जिले के 203 विद्यालयों में से 28 विद्यालयों के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. जहां भवन निर्माण के लिए विभाग को लिखा जा रहा है. साथ ही विद्यालयों में मिलने वाली हर मूलभूत सुविधाओं को अविलंब दुरुस्त किया जाय. पेयजल, शौचालय, बरतन सहित अन्य सामग्रियों की कमी को अतिशीघ्र दूर किया जाय. उन्होंने कहा कि जिले में एक शिक्षा भवन का निर्माण शीघ्र किया जाना है. जिसके लिए अविलंब भूमि उपलब्ध कर निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के संबंध में भी जानकारी ली. साथ ही विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बांकी के विद्यालयों में भी अविलंब छात्रवृत्ति वितरण करवाया जाय. उन्होंने इसके लिए आगामी गुरुवार को एक समीक्षा बैठक भी बुलायी है. वहीं विभिन्न उच्च विद्यालयों के व्यवस्थाओं में जो भी कमी है उसे दूर करने के लिए एक बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, डीपीओ मो. मंसूर आलम, कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नरेंद्र कुमार व अनिल श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद थे.