ग्रामीणों के सहयोग से ही होगा नक्सलवाद का खात्मा : नायक
एसएसबी बटालियन-6 ने चलाया सिविक एक्शन कार्यक्रम फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : युवाओं को स्पोर्ट्स कीट प्रदान करते एसएसबी के सेनानायक आरके राजेश्वरी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय, गोड़धुआ मैदान में शनिवार को एसएसबी बटालियन-6 द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि […]
एसएसबी बटालियन-6 ने चलाया सिविक एक्शन कार्यक्रम फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : युवाओं को स्पोर्ट्स कीट प्रदान करते एसएसबी के सेनानायक आरके राजेश्वरी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय, गोड़धुआ मैदान में शनिवार को एसएसबी बटालियन-6 द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उपसेना नायक आरके राजेश्वरी, इंस्पेक्टर डीके कार्की, सहायक सेना नायक सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर युवाओं के बीच वॉलीबॉल एवं दस परिवारों को बरतन सेट प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि उपसेना नायक आरके राजेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण हमारे दोस्त बन कर हमारी मदद करें ताकि क्षेत्र से नक्सलवाद का खात्मा हो सके. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की समस्या आज सिर्फ पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि जहां नक्सलियों को पनाह मिलता है वहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के समस्याओं को भारत सरकार को अवगत कराया गया है और हर संभव यहां के लोगों को सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. सेनानायक चिकित्सक डॉ सीआर हलधर ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए एसएसबी, नक्सल प्रभावित इलाके में लोगों को जागरूक करने के साथ ही अन्य मामलों में भी लोगों का दोस्त बन कर मदद करेगी. कार्यक्रम के दौरान गोड़धुआ, जटातरी, छोटकी हथिया, बघैल के युवाओं के बीच वॉलीबॉल कीट, दस परिवारों को खाना बनाने का बरतन सेट एवं 100 स्कूली बच्चों के बीच बैग एवं 60 बुजुर्गों को कंबल प्रदान किया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया कृष्णा हांसदा, एसआइ राजेश्वर भगत, अजय कुमार, शिक्षक आजाद के अलावे एसएसबी जवान एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.