जाली नोटों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
फोटो संख्या : 16,17 फोटो कैप्सन : बरामद जाली नोट व गिरफ्तार गिरोह के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर पुलिस ने शनिवार को नकली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 24 हजार नकली नोट, सौ रुपये छापने वाला ब्लौक, […]
फोटो संख्या : 16,17 फोटो कैप्सन : बरामद जाली नोट व गिरफ्तार गिरोह के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर पुलिस ने शनिवार को नकली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 24 हजार नकली नोट, सौ रुपये छापने वाला ब्लौक, चार बोतल केमिकल, तीन विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चेक बुक तथा एक सेंट्रो वाहन बरामद की है. गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेनीगीर निवासी सागर सिंह के पुत्र नवीन सिंह उर्फ शंभु सिंह व अशोक कुमार साह के पुत्र मनोज कुमार तथा कासिम बाजार थाना के बीचागांव निवासी राजकुमार शर्मा के पुत्र अभय कुमार शर्मा शामिल है. प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमालपुर के रास्ते जाली नोटों के कारोबारियों का धंधा परवान चढ रहा है. पुलिस ने नकली नोटों के धंधेबाजों को दबोचने के लिये रणनीति तैयार की. इसके तहत एक रणनीति तैयार की गई. पुलिस के एक भेदिये ने इस गिरोह से संपर्क साधा. पुलिस को बताया गया कि दो लाख असली रुपये के बदले पांच लाख रुपये के नकली नोट दिये जायेंगे. भेदिये के हामी भरते ही गिरोह के लोग हरकत में आये. उन लोगों ने एक सेंट्रो वाहन के सहारे डील को अंजाम देने की योजना बनायी. इस गिरोह को पुलिस ने स्टेशन रोड पर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस नकली नोटों के धंधेबाजों से गहन पूछताछ कर रही है.