चालक-उपचालकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रही संघ
प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य मुंगेर जिला सवारी वाहन चालक, उप चालक एवं खलासी श्रमिक संघ की बैठक रविवार को नया रामनगर काली स्थान स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जवाहर लाल यादव ने की. जबकि संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया. बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई. जिसमें निर्णय लिया गया […]
प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य मुंगेर जिला सवारी वाहन चालक, उप चालक एवं खलासी श्रमिक संघ की बैठक रविवार को नया रामनगर काली स्थान स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जवाहर लाल यादव ने की. जबकि संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया. बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान को तेज किया जाय और अधिक से अधिक चालक, उप चालक व खलासी को संघ का सदस्य बनाया जाय. साथ ही सदस्यों को सदस्यता शुल्क भी जमा करना है. ताकि कभी भी किसी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें इस राशि से सहायता प्रदान की जा सके. अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि संघ से वैसे वाहन मालिक भी जुड़ सकते हैं जो खुद चालक है. संघ से जुड़ने वाले सदस्यों की मृत्यु, बुढ़ापे, बीमारी, दुर्घटना, शारीरिक रूप से असमर्थता के दौरान संघ उनका मदद करेगी. ताकि सदस्य के आश्रितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही सदस्यों के बच्चों के शैक्षणिक सुधार पर भी संघ द्वारा कार्य किया जायेगा. इसके लिए संघ बिहार श्रमायुक्त पटना से भी इस कार्य को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रही है. शशिकांत यादव, मो सनामुल हक सहित अन्य मौजूद थे.