15.तारापुर की खबरें :-
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय तारापुर . भाजपा के तारापुर विधानसभा स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को हुई. जिसमें पंचायत स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने की. जबकि भाजपा […]
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय तारापुर . भाजपा के तारापुर विधानसभा स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को हुई. जिसमें पंचायत स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने की. जबकि भाजपा के स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम विप्लव, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, ओमप्रकाश ठाकुर, विनोद रजक ने अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलानी है. इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने पर जदयू में हर्ष तारापुर . नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर जदयू नेताओं ने जश्न मनाया. शपथ ग्रहण के साथ ही पार्टी नेता एक दूसरे को बधाई दी और अबीर गुलाल उड़ा कर मिठाइयां बांटी. पार्टी के नेता चंदर सिंह राकेश ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से बिहार में विकास की एक नई धारा मिलेगी. हर्ष व्याप्त करने वालों में मंटू यादव, मो. सदरूजामा, देवानंद सिंह, संजय यादव शामिल हैं. —————————
