श्री सरस्वती महालक्ष्मी सायुज्य दीक्षा समारोह शुरू

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि , जमालपुर रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में रविवार को दो दिवसीय भगवती नारायण ज्ञान ध्यान साधना केंद्र के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हो गया. मथुरा के राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार के श्रद्धेय श्रीकृष्ण चंद्र जी महाराज यहां भक्तों को श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि , जमालपुर रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में रविवार को दो दिवसीय भगवती नारायण ज्ञान ध्यान साधना केंद्र के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हो गया. मथुरा के राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार के श्रद्धेय श्रीकृष्ण चंद्र जी महाराज यहां भक्तों को श्री सरस्वती महालक्ष्मी सायुज्य दीक्षा दिलायेंगे. कार्यक्रम को लेकर पूर्वाह्न में सुहागिन महिलाओं व बालिकाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पानी टंकी मैदान से निकली कलश शोभा में चुनरी ओढे सुहागिन महिलाएं तथा बालिकाएं नारे लगाते हुए चल रही थी. शोभा यात्रा के आगे-आगे वाहन पर भक्ति संगीत बजाया जा रहा था. यह शोभा यात्रा अवंतिका रोड, वंशीधर मोड़, जुबली वेल चौक, स्टेशन चौक, लोको रोड, कारखाना के गेट संख्या 6, भारतमाता चौक तथा सदर बाजार होते पुन: आयोजन स्थल पर आ कर संपन्न हुआ. संध्या में विद्वान श्रीकृष्ण चंद्र जी महाराज का प्रवचन आरंभ हुआ,जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. मथुरा से पधारे भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो कर मस्त दिखे. कार्यक्रम के सफल संचालन में अमरदीप गुप्ता, नीतेश कुमार, उमेश पासवान, निशांत, विक्की तथा मोनू का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version