सुरेंद्र बिहारी बने कुशवाहा विचार मंच के अध्यक्ष
फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक करते मंच के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरशहीद जगदेव कुशवाहा विचार मंच के सदस्यों तथा पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रविवार को इस्ट कॉलोनी बंगाली दुर्गा स्थान परिसर में हुई. अध्यक्षता रामानंद सिंह ने की. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया.नयी समिति […]
फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक करते मंच के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरशहीद जगदेव कुशवाहा विचार मंच के सदस्यों तथा पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रविवार को इस्ट कॉलोनी बंगाली दुर्गा स्थान परिसर में हुई. अध्यक्षता रामानंद सिंह ने की. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया.नयी समिति में सुरेंद्र बिहारी वर्मा अध्यक्ष चुने गये. इसी प्रकार अवधेश वर्मा को सचिव, अर्जुन प्रसाद को कोषाध्यक्ष तथा पुरुषोत्तम कुमार को संगठन सचिव चुना गया. इसके साथ ही मंच का स्थायी कार्यालय जनता मोड़ स्थित बंगला स्कूल के सामने खोलने का निर्णय लिया गया. नये पदाधिकारियों को यह भार सौंपा गया कि वे समिति का विस्तार करेंगे. इससे पहले पूर्व समिति के भंग करने के बाद उपस्थित लोगों ने गुप्त मतदान किया. जिसके आधार पर परिणाम की घोषणा की गई. मौके पर प्रणव कुमार, सुरेश मंडल, नरेश कुमार, रामविलास दिवाकर, सुधीर मंडल, कपिलदेव मंडल, सिंहेश्वर मंडल तथा सुभाष सिंह सहित कुशवाहा समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित थे.