नवजात के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : बच्चे को देखने के लिए लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के लोको रोड के निकट एक नवजात के शव पड़े होने की खबर से एकबारगी क्षेत्र में रविवार को सनसनी फैल गई. नवजात के शव पड़े होने की सूचना पर रेल थाना जमालपुर हरकत में आया तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : बच्चे को देखने के लिए लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के लोको रोड के निकट एक नवजात के शव पड़े होने की खबर से एकबारगी क्षेत्र में रविवार को सनसनी फैल गई. नवजात के शव पड़े होने की सूचना पर रेल थाना जमालपुर हरकत में आया तथा थानाध्यक्ष कृपा सागर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार के अहले सुबह ही लोको रोड के निकट रेलवे कैंपस के भीतर एक नवजात का शव पड़े होने की खबर फैलते ही लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा. यह शव रेलवे क्वार्टर संख्या 224 तथा 225 ब्लॉक के बीच फुलका-धरहरा रोड के पूर्वी ओर रेलवे के बाउंडरी वाल के भीतर पड़ा हुआ था. शव किसी बालक नवजात का था. लोगों का कहना था कि बच्चे को जान मार कर वहां फेंका गया था. उधर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाने के लिये उसे संस्कार भारती के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version