रामपुर हाट गया पैसेंजर से पांच बाल मजदूर मुक्त
प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम 53403 अप रामपुर हाट गया पैसेंजर ट्रेन से पांच बाल मजदूर को मुक्त कराया गया. सभी की उम्र 9 से 14 वर्ष है जो सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोतीचक गांव का रहने वाला है. प्राप्त समाचार के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष कृपा सागर को गुप्त सूचना […]
प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम 53403 अप रामपुर हाट गया पैसेंजर ट्रेन से पांच बाल मजदूर को मुक्त कराया गया. सभी की उम्र 9 से 14 वर्ष है जो सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोतीचक गांव का रहने वाला है. प्राप्त समाचार के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष कृपा सागर को गुप्त सूचना मिली कि रामपुर हाट गया पैसेंजर ट्रेन से बच्चों को मजदूरी के लिए बाहर ले जाया जा रहा था. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी वैसे ही पुलिस उसकी खोज ट्रेन में करने लगी. इसी दौरान एक बोगी से पांच बच्चों को संदेह के आधार पर पकड़ा और पूछताछ करने लगी. पकड़े गये सभी बच्चे सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोतीचक के है. जिसमें लखन लाल मंडल का पुत्र रोहित कुमार, बुधो मंडल का पुत्र दिलीप कुमार, जंगली मंडल का पुत्र सूर्य कुमार, सुभाष मंडल का पुत्र नीरज कुमार एवं सुनील मंडल का पुत्र कुंदन कुमार शामिल है. चार बच्चों ने बताया कि रोहित कुमार उनलोगों को दिल्ली में काम करने के लिए अपने साथ ले जा रहे थे. वे लोग बिना घर में कुछ बताये ही दिल्ली जा रहे थे. थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि बच्चों के पास से 14 सौ रुपया बरामद हुआ है. सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति बबुआ घाट भेज दिया गया है.