ओवर लोड बालू लदा 9 ट्रक जब्त

प्रतिनिधि , संग्रामपुर संग्रामपुर चौक पर रविवार को मोटर यान निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने ओवर लोड बालू लदा 9 ट्रक जब्त किया. जिसे संग्रामपुर थाना को सौंप दिया गया. सभी ट्रक जमुई से बालू लेकर इस होकर गुजर रहा था. प्राप्त समाचार के अनुसार एमवीआइ को गुप्त सूचना मिली कि संग्रामपुर के रास्ते बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि , संग्रामपुर संग्रामपुर चौक पर रविवार को मोटर यान निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने ओवर लोड बालू लदा 9 ट्रक जब्त किया. जिसे संग्रामपुर थाना को सौंप दिया गया. सभी ट्रक जमुई से बालू लेकर इस होकर गुजर रहा था. प्राप्त समाचार के अनुसार एमवीआइ को गुप्त सूचना मिली कि संग्रामपुर के रास्ते बड़ी संख्या में ओवर लोड बालू लदा ट्रक गुजरता है. जिस पर संग्रामपुर चौक पर एमवीआइ छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां से बीआर01जीए / 6430, बीआर 30 जी / 5710, बीआर 01 जीए / 2506, बीआर01 जीए / 4200, बीआर53ए /5949, जेएच02के / 8165, एनएल 02 एल / 6541, जेएच10एस / 4754 एवं डब्लूबी 73ए / 9961 ट्रक को जब्त किया.

Next Article

Exit mobile version