15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंकारी मिशन ने की शहर की सफाई

जमालपुर: संत निरंकारी मिशन शाखा सारोबाग जमालपुर के अनुयायियों ने रविवार को मिशन के संस्थापक सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान जमालपुर स्टेशन से सारोबाग हॉल्ट तथा दौलतपुर की सड़कों व गलियों की सफाई की एवं कचरे को नगर परिषद के सहयोग से निष्पादन किया. […]

जमालपुर: संत निरंकारी मिशन शाखा सारोबाग जमालपुर के अनुयायियों ने रविवार को मिशन के संस्थापक सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान जमालपुर स्टेशन से सारोबाग हॉल्ट तथा दौलतपुर की सड़कों व गलियों की सफाई की एवं कचरे को नगर परिषद के सहयोग से निष्पादन किया.

सैकड़ों की संख्या में सेवा दल की भाई-बहनें एवं निरंकारी पुरुष जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. शाखा सारोबाग के मुखी रघुनंदन दास, जमालपुर के सूर्यमणि कुमार गौतम, सेवा दल के अरविंद विश्वकर्मा, डॉ विषुणदेव कुमार, अवध बिहारी दास, विजय दास की अगुआई में अलग-अलग दल बनाया गया. जो न केवल नगर परिषद क्षेत्र बल्कि समीप के धरहरा प्रखंड के सारोबाग पंचायत तक की सफाई की. मुखी रघुनंदन दास ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य समाज से गंदगी खत्म करना है. आपस में भाईचारा, विश्वबंधुत्व, प्यार-नर्मता कायम करना है.

नर पूजा नारायण पूजा, एक को जानो एक को मानो एक हो जाओ की तर्ज पर सद्गुरु तीन कर्मो को अपना कर सेवा दल ने सफाई अभियान संपन्न किया. उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन समय-समय पर रक्तदान शिविर, प्राकृतिक आपदा-विपदा पर सहयोग एवं समाज में भाईचारा फैलाने के लिए तत्पर रहते हैं. कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें महिला सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसकी अगुआनी रंजु दास, मीना देवी, रेणु देवी, अर्चना देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में मुखी ने बताया कि नगर परिषद से उन्होंने ट्रैक्टर की मांग की थी किंतु एन बख्त पर ट्रैक्टर उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके कारण भाड़े पर वाहन लेकर कचरे का निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें