जन्म-मृत्यु कार्यालय में लटका ताला, लोग परेशान

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : जन्म-मृत्यु कार्यालय में लटका ताला प्रतिनिधि , मुंगेरशहरी लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निगम कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. क्योंकि पिछले 16 फरवरी से ही कार्यालय में ताला लटका है. जिसके कारण लोग आते है और बैरंग वापस लौट रहे हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : जन्म-मृत्यु कार्यालय में लटका ताला प्रतिनिधि , मुंगेरशहरी लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निगम कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. क्योंकि पिछले 16 फरवरी से ही कार्यालय में ताला लटका है. जिसके कारण लोग आते है और बैरंग वापस लौट रहे हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार जन्म-मृत्यु कार्यालय के प्रभारी सुरेश साह को 16 फरवरी को हुए एसएससी परीक्षा में जिलाधिकारी के आदेश पर इंटर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. एसएससी परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें इंटर की परीक्षा में इस पोस्ट पर तैनात कर दिया गया. बताया जाता है कि इंटर की परीक्षा 3 मार्च तक चलेगा. जिसके कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है. जबकि कई लोग ऐसे है जिनके लिए जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र की इसी दौरान जरूरत हो तो उन्हंे प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है. निगम प्रशासन ने भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय खुले रखने का कोई प्रबंध नहीं किया है. जिसके कारण कार्यालय में ताला लटका हुआ है. कार्यालय प्रभारी सुरेश साह ने बताया कि उनकी ड्यूटी मॉडल स्कूल में लगा है. जब भी समय मिलता है तब वे कार्यालय पहुंच कर उपस्थित लोगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते है. पार्ट टाइम समय हम इसके लिए दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version