पांच महीने के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का हुआ भुगतान
प्रतिनिधि , जमालपुरमध्य विद्यालय लक्ष्मणपुर में सोमवार को शिविर लगा कर लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण किया गया. शिविर में 176 लाभुकों को पेंशन मद की राशि का भुगतान किया गया. भुगतान कर रहे नगर परिषद के कर संग्राहक वेदानंद पाल तथा दीप नारायण साह एवं स्थानीय वार्ड पार्षद नवीन […]
प्रतिनिधि , जमालपुरमध्य विद्यालय लक्ष्मणपुर में सोमवार को शिविर लगा कर लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण किया गया. शिविर में 176 लाभुकों को पेंशन मद की राशि का भुगतान किया गया. भुगतान कर रहे नगर परिषद के कर संग्राहक वेदानंद पाल तथा दीप नारायण साह एवं स्थानीय वार्ड पार्षद नवीन कुमार ने बताया कि लाभुकों को अक्तूबर 2014 से फरवरी 2015 तक के कुल पांच महीने के पेंशन राशि प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि लाभुकों में नि:शक्तों की कुल संख्या 35, विधवा पेंशनरों की कुल संख्या 47 तथा वृद्धावस्था पेंशनरों की संख्या 94 थी. सभी लाभुकों को प्रति माह चार सौ रुपये की दर से भुगतान किया गया. उधर पांच महीने बाद ही सही, परंतु पेंशन राशि मिलने पर लाभुकों के चेहरे पर खुशी व संतोष स्पष्ट नजर आ रहा था. लाभुक सुखिया देवी, ब्रह्मदेव पासवान, रूणा देवी, भोला पासवान, तनकू मांझी, सुनैना देवी, कुसुमा देवी तथा जानकी देवी ने पेंशन प्राप्त होने के बाद कहा कि उन्हें समय पर ही यदि पेंशन का भुगतान हो जाये तो पैसे का सदुपयोग हो जाये.