जुबली वेल पुल के निकट 80 हजार रुपये की छिनतई
प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर शहर में एक बार फिर छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार की संध्या बिजली विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से अपराधियों ने 80 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. कर्मचारी मोती लाल साव एक थैले में रुपये लेकर घर जा रहा था. इस संबंध में पीडि़त के पुत्र […]
प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर शहर में एक बार फिर छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार की संध्या बिजली विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से अपराधियों ने 80 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. कर्मचारी मोती लाल साव एक थैले में रुपये लेकर घर जा रहा था. इस संबंध में पीडि़त के पुत्र तथा जुबली वेल चौक पर पुस्तक की दुकानदारी करने वाला अनिल कुमार ने बताया कि उसके पिता ने 20 हजार रुपये एसबीआइ से निकाला था. उधर उसकी पत्नी ने भी बैंक ऑफ इंडिया से 60 हजार रुपये निकाली थी, जिसे उसने उसकी दुकान पर ही रख दिया था. जब उसके पिता घर जाने लगे तब उन्होंने 60 हजार रुपये उसे दे दिये. 80 हजार रुपये लेकर जब उसका पिता जुबली वेल पुल के दूसरी ओर रेलवे सिनेमा के निकट पहुंचा ही था कि सीढी के निकट एक युवक ने उसके हाथ से रुपये का थैला एकाएक छीन लिया. वह पुल पर पहले से लगे एक मोटर साइकिल पर सवार हो कर जमालपुर की ओर भाग निकला. उधर इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में इस प्रकार की किसी घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
