अब 27 फरवरी को होगा टीएचआर का वितरण
प्रतिनिधि , जमालपुरसमेकित बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 27 फरवरी को टीएचआर का वितरण होगा. बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक अशोक कुमार ने बताया कि नियमानुसार 15 फरवरी को ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया जाना था. किंतु चावल उपलब्ध नहीं हो पाने के […]
प्रतिनिधि , जमालपुरसमेकित बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 27 फरवरी को टीएचआर का वितरण होगा. बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक अशोक कुमार ने बताया कि नियमानुसार 15 फरवरी को ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया जाना था. किंतु चावल उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण यह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि टीएचआर वितरण में सबला किशोरी योजना के लाभुकों को प्रति लाभुक तीन किलो ग्राम चावल, डेढ किलोग्राम मसूर के दाल तथा तीन सौ ग्राम सोया दाना दिया जाना है. इसी प्रकार बालवाड़ी योजना के लाभुक गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रति लाभुक तीन किलोग्राम चावल, डेढ किलोग्राम मसूर का दाल तथा प्रत्येक सप्ताह अंडा नहीं लेने की स्थिति में आधा किलो ग्राम सोया बड़ी दिया जायेगा. जबकि अति कुपोषित लाभुकों को प्रति लाभुक चार किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम मसूर का दाल एवं प्रति सप्ताह दो अंडे नहीं लेने की स्थिति में नौ सौ ग्राम सोया बड़ी दिये जाने हैं.