25.जमालपुर की खबरें :-

सुरक्षा के अभाव में दुर्घटना : सपाजमालपुर . समाजवादी पार्टी ने रेलकर्मी निरंजन मिश्रा की मौत के लिये मानक सुरक्षा सुविधा के अभाव को जिम्मेवार ठहराया है. जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि कारखाना में सुरक्षा के माप-दंड की अवहेलना कर काफी पुराने व जर्जर मशीनों से काम लिया जा रहा है. अत्याधुनिक मशीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:03 PM

सुरक्षा के अभाव में दुर्घटना : सपाजमालपुर . समाजवादी पार्टी ने रेलकर्मी निरंजन मिश्रा की मौत के लिये मानक सुरक्षा सुविधा के अभाव को जिम्मेवार ठहराया है. जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि कारखाना में सुरक्षा के माप-दंड की अवहेलना कर काफी पुराने व जर्जर मशीनों से काम लिया जा रहा है. अत्याधुनिक मशीनों के अभाव के कारण इस प्रकार की घटनाएं घट रही है.पटना में आज बैठकजमालपुर . बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में वित्तरहित शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर बैठक करेंगे. संघ के जिला सचिव उदय चंद्र एवं जिलाध्यक्ष कुमुद कुमारी सिन्हा ने बताया कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद हासिल करने के बाद महासंघ को अपनी मांग पूरी होने की आस जगी है. क्योंकि पूर्व में ही उन्होंने वित्तरहित कर्मियों को मानदेय देने की बात कही थी. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी वित्तरहित कर्मियों को जायज ठहराते हुए मदद देने का आश्वासन दिया था.

Next Article

Exit mobile version