राजद ने दिया प्रखंड कार्यालय पर धरना

मुंगेर सदर: सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय जन समस्याओं को लेकर धरना दिया गया. धरना के उपरांत समस्याओं से जुड़े एक हस्ताक्षरित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. संतोष कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में जितनी भी लाभकारी योजनाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:00 AM
मुंगेर सदर: सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय जन समस्याओं को लेकर धरना दिया गया. धरना के उपरांत समस्याओं से जुड़े एक हस्ताक्षरित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा.
संतोष कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में जितनी भी लाभकारी योजनाएं चल रही है उसका समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. खाद्य सुरक्षा योजना, कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्ठी, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन संबंधित पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन पर ही योजना को पूरा करने में लगे हैं.

उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित गरीब बीपीएल परिवारों से आवेदन लिया गया. किंतु आजतक उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में लाभुकों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. मौके पर सुबोध तांती, मो. रिजवी, देवराज हिमांशु, नरेश मालाकार, विजय दास, नारद यादव, मीरा रजक, जियाउल हक, कमलधारी, जफर अहमद, निरंजन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version