इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन 335 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन 335 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से जारी जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन की परीक्षा शनिवार को कुल 16,612 परीक्षार्थियों में 16,277 उपस्थित तथा 335 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासन की सूचना नहीं है. छठे दिन भी परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां सुबह 8.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. शनिवार दिन प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 11,612 परीक्षार्थियों में 11,228 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के इतिहास, विज्ञान संकाय के कृषि तथा इलेक्टिव विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 5,162 परीक्षार्थियों में 5,049 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी लगातार कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी करते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है