जदयू का अल्पसंख्यक रैली पटना में 1 मार्च को
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : संबोधित करते जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम. प्रतिनिधि, जमालपुरजनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को जमालपुर के वलीपुर स्थित मकतब में हुई. प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मो अली शोर ने इसकी अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष […]
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : संबोधित करते जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम. प्रतिनिधि, जमालपुरजनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को जमालपुर के वलीपुर स्थित मकतब में हुई. प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मो अली शोर ने इसकी अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष मो सरफुद्दीन राइन थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि नीतीश कुमार के आह्वान पर आगामी पहली मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रदेश के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. जहां मुख्यमंत्री उन्हें संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों के हित के लिये विकास कार्य किया गया है. समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की भी पहली पसंद वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहे हैं. उनके नेतृत्व में बिहार के छूटे कार्य को संपन्न किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रलोभन के आधार पर केंद्र में सत्ता हासिल की थी, उसकी पोल-पट्टी खुल चुकी है. आने वाले विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता भाजपा के झांसे में आने वाला नहीं है. मौके पर मो महताब, मो रिवान आलम, मो शमशेर उर्फ लाल, विपिन कुमार, मो शमशाद, मो सरफराज, मो तारा, मो गुलशाद, सोनू, मो हाशिम तथा गोपाल कृष्ण सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.