कूड़े फेंकने की नहीं है मुकम्मल व्यवस्था, महामारी की आशंका
फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्याऊ के समीप कूड़ों का अंबार प्रतिनिधि, मुंगेर स्वच्छ मुंगेर, स्वस्थ मुंगेर का सपना फाइलों में ही दम तोड़ रही है. यूं तो शहर के विभिन्न जगहों पर कूड़ों का अंबार लगा हुआ है. लेकिन नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 कमेला रोड पूरबसराय में कूड़ों का ढेर […]
फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्याऊ के समीप कूड़ों का अंबार प्रतिनिधि, मुंगेर स्वच्छ मुंगेर, स्वस्थ मुंगेर का सपना फाइलों में ही दम तोड़ रही है. यूं तो शहर के विभिन्न जगहों पर कूड़ों का अंबार लगा हुआ है. लेकिन नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 कमेला रोड पूरबसराय में कूड़ों का ढेर लोगों के लिए जान का दुश्मन बन गया है. क्योंकि कूड़ों के बीच में ही प्याऊ है. प्राप्त समाचार के अनुसार वार्ड नंबर 21 में रोजाना साफ-सफाई होती है. लेकिन गली-मुहल्ले के कूड़ों को उठा कर सफाइकर्मी प्याऊ के बगल में ही जमा कर देते हैं जो वहां के लोगों के लिए सर दर्द बना हुआ है. प्याऊ के बगल में कूड़ों का ढेर रहने से प्याऊ के फर्श तक कूड़ा बिखर जाता है. दर्जनों मुहल्लेवासी इसी प्याऊ के भरोसे अपनी प्यास बुझाते हैं. कूड़ों के ढेर पर ही होकर प्याऊ से पानी लोगों को भरना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कूड़ों के ढेर से उठने वाली दुर्गंध लोगों का जीन दुभर कर दिया है. अगर यही हाल रहा तो यहां कभी भी महामारी फैल सकती है. इसके लिए निगम प्रशासन को चाहिए कि इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था किया जाय. ताकि प्याऊ के समीप कूड़ा-कचरा नहीं फेंका जाय और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके.