कुष्ठ पर संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : संबोधित करते चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल स्थित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को कुष्ठ उन्मूलन पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने की. संचालन जिला कुष्ठ पदाधिकारी केएम पूर्वे ने किया. […]
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : संबोधित करते चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल स्थित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को कुष्ठ उन्मूलन पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने की. संचालन जिला कुष्ठ पदाधिकारी केएम पूर्वे ने किया. कार्यशाला में बताया गया कि कुष्ठ रोग का पहचान कर उसके निवारण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कुष्ठ से होने वाली विकलांगता एवं आरसीएस के बारे में भी जानकारी दी गयी. ताकि आने वाले समय में कुष्ठ से एक भी रोगी परेशान न हो. चिकित्सक अपने कार्य क्षेत्र में अपने अनुभव से लोगों को लाभान्वित करे. साथ ही रोगियों के साथ मित्रवत संबंध रखे. मौके पर एसीएमओ डॉ रामेश्वर महतो, डीएस डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ पीएम सहाय, डॉ निरंजन कुमार, डॉ हिमकर, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ आरके गुप्ता, डॉ रामप्रित सिंह, डॉ इनामुल रहमान, डॉ पंकज कुमार, डॉ राजीव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.