profilePicture

संपर्क पथ निर्माण विवाद को लेकर सड़क जाम

जमालपुर सड़क निर्माण को लेकर उठे विवाद को लेकर दो पक्षों के लोगों में उपजे असंतोष के कारण लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग को सिंधिया पंचायत के रविराय टोला के निकट घंटों जाम कर दिया. इसके कारण दर्जनों वाहन जाम की चपेट में आकर सड़क पर रूके रहे और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 10:03 PM

जमालपुर सड़क निर्माण को लेकर उठे विवाद को लेकर दो पक्षों के लोगों में उपजे असंतोष के कारण लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग को सिंधिया पंचायत के रविराय टोला के निकट घंटों जाम कर दिया. इसके कारण दर्जनों वाहन जाम की चपेट में आकर सड़क पर रूके रहे और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पाते सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह तथा जमालपुर के अंचलाधिकारी श्रीधर पांडेय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. प्राप्त समाचार के अनुसार राष्ट्रीय राज मार्ग से रवि राय टोला तक के संपर्क पथ के निर्माण को लेकर मिट्टी भराई के क्रम में कुछ लोगों द्वारा आपत्ति प्रकट की गयी. इसको लेकर रविराय टोला निवासियों ने इस आपत्ति का विरोध किया और वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. बताया जाता है कि घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version