दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला संपन्न
मेला में लगभग 1.5 करोड़ को बिका कृषि यंत्र फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : मेले में कृषि यंत्र प्रतिनिधि , मुंगेर पोलो मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शनिवार को संपन्न हो गया. दो दिन के इस मेले में लगभग डेढ़ करोड़ का कृषि यंत्र बेचा गया. जिस पर किसानों के बीच […]
मेला में लगभग 1.5 करोड़ को बिका कृषि यंत्र फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : मेले में कृषि यंत्र प्रतिनिधि , मुंगेर पोलो मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शनिवार को संपन्न हो गया. दो दिन के इस मेले में लगभग डेढ़ करोड़ का कृषि यंत्र बेचा गया. जिस पर किसानों के बीच लगभग 50 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. मेले में दूर-दूर से आये किसानों ने कृषि मेला का लाभ जमकर उठाया. कृषि मेला के दूसरे दिन जिले के विभिन्न गांवों से किसान पहुंचे. जिन्होंने रीपर वाइंडर, पंप सेट, पावर थ्रेशर, ट्रेलर, पावर टीलर सहित अन्य कृषि यंत्रों की खरीदारी की. मेले में कुल 35 विक्रेताओं को पंजीकृत किया गया था. किंतु 24 विक्रेता ही मेले में अपना स्टॉल लगा पाये. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ केके वर्मा ने बताया कि अन्य जिलों में भी कृषि यांत्रिकरण मेला आयोजित होने के कारण कुछ विक्रेता दूसरे जिले के मेले में भाग लेने चले गये हैं. वैसे विक्रेता जो बिना वजह मेले में नहीं पहुंचे उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मेले में कुल 674 किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए परमिट दिया गया. जिन्होंने कृषि यंत्र खरीद कर सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान का भरपूर लाभ उठाया.