7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों का दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

जमालपुर : स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए लोकनाथ मिशन के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. बारोबाड़ी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ये छात्र-छात्राएं कक्षा एक से कक्षा आठ तक के थे. प्रतियोगिता के दौरान […]

जमालपुर : स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए लोकनाथ मिशन के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. बारोबाड़ी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ये छात्र-छात्राएं कक्षा एक से कक्षा आठ तक के थे. प्रतियोगिता के दौरान गणित, मेमोरी तथा पिकिंग द कलर बॉल तथा कैपिंग बॉटल जैसी स्पर्धा में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कक्षा सात व आठ में गणित प्रतियोगिता में राजकुमार ने प्रथम, स्वर्णाली बोस ने द्वितीय तथा आकाश दीप ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी स्पर्धा में कक्षा पांच तथा छ: के लिये जीवन कुमार ने पहला, आदित्य आनंद ने दूसरा तथा लालू कुमार ने तीसरा स्थान पाया. कक्षा तीन व चार के लिये सागर को प्रथम, स्वयम को द्वितीय तथा मिहीर विश्वकर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पिकिंग द कलर बॉल के प्रथम व द्वितीय कद्वाा के लिये अभिषेक ने पहला, काजल कुमारी ने दूसरा तथा रीतेश कुमार ने तीसरा स्थान पाया. कैपिंग बॉटल में विश्वजीत को प्रथम, अमन को द्वितीय तथा नीरज को तृतीय घोषित किया गया. बताया गया कि सात मार्च को महिलाओं के लिए इसी प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जबकि 14-15 मार्च को लोकनाथ बाबा का वार्षिकोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया जायेगा. मौके पर सचिव अनिल चंद्र दत्त, स्वपन नियोगी, तपन, अशोक दत्ता, रीता सेन गुप्ता, स्मृति कणा डे, कल्याण घोष, सुदीप गुप्ता,अभय डे तथा भोला बोस मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें