रेल अधिकारियों ने चलाया विशेष सफाई अभियाान

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में सफाई करते अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरप्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर शनिवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन तथा लोको शेड में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान की अगुआई सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार ने की. सबसे पहले डीजल शेड में चलाये गये सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में सफाई करते अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरप्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर शनिवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन तथा लोको शेड में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान की अगुआई सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार ने की. सबसे पहले डीजल शेड में चलाये गये सफाई अभियान में शेड के रेलकर्मियों ने शिरकत की.बाद में रेलवे स्टेशन परिसर में भी यह अभियान चलाया गया. सीनियर डीएमइ के नेतृत्व में स्टेशन प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म तथा बाहरी क्षेत्रों में हाथों में दस्ताने डाल कर सफाई की. सीनियर डीएमइ ने कहा कि स्वच्छ समाज के लिये स्वच्छता आवश्यक है. होली में होलिका दहन के बहाने अपने आसपास की गंदगी तथा कूड़े-कचरे को जलाने की परंपरा रही है. फिर स्वच्छता में तो देवत्व का निवास रहता है. उन्होंने बताया कि अब रेल अधिकारी प्रत्येक शनिवार को स्टेशन परिसर में विशेष सफाई अभियान चलायेंगे. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक गिरीश्वर प्रसाद सिंह, मुख्य यार्ड मास्टर जीपी सिंह, सीटीआइ आरके मंडल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version