62 रेलकर्मियों को सेवानिवृति पर मिला एकमुश्त सेवांत लाभ

जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर से फरवरी माह में कुल 56 रेलकर्मियों ने सामान्य अवकाश ग्रहण किया. इसके अलावा छ: के असामान्य रिटायरमेंट भी हुए. इन सभी को शनिवार को कारखाना के कैंटीन में आयोजित एक सादे समारोह में लगभग 10.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त सेवांत लाभ का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर से फरवरी माह में कुल 56 रेलकर्मियों ने सामान्य अवकाश ग्रहण किया. इसके अलावा छ: के असामान्य रिटायरमेंट भी हुए. इन सभी को शनिवार को कारखाना के कैंटीन में आयोजित एक सादे समारोह में लगभग 10.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त सेवांत लाभ का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने की, जहां मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने अवकाश ग्रहण करने वाले रेलकर्मियों या उनके परिजनों को सम्मानित करते हुए सेवांत लाभ प्रदान किये. सहायक सचिव को दी गई विदाई जमालपुर : इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के सहायक सचिव सखिचंद मंडल के रिटायरमेंट पर शनिवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. यूनियन कार्यालय में इसके लिये सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखाध्यक्ष राम नगीना पासवान ने की. उन्होंने कहा कि श्री मंडल सदा ही रेल के लिये वफादार बने रहे. इसके साथ ही उन्होंने सदा ही रेलकर्मियों के हितों की रक्षा के लिये आवाज बुलंद की है. मौके पर शाखा मंत्री वीरेंद्र कुमार यादव, ओम प्रकाश साह, शक्तिधर प्रसाद, युगल किशोर प्रसाद यादव, मो.बहाव उद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version