स्थापना के 33 वर्ष बाद भी खड़गपुर में नहीं बना व्यवहार न्यायालय

विधिज्ञ संघ परिसर में शनिवार को अधिवक्ताओं द्वारा खड़गपुर अनुमंडल का 33वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:46 PM

विधिज्ञ संघ परिसर में मनाया गया खड़गपर अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस

हवेली खड़गपुर. विधिज्ञ संघ परिसर में शनिवार को अधिवक्ताओं द्वारा खड़गपुर अनुमंडल का 33वां स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ राजीव रोशन एवं संघ के अधिवक्ताओं ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया और एक दूसरे को बधाई दी. संचालन अधिवक्ता सह संघ के महासचिव गणेश तांती ने किया.

मौके पर एसडीओ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना ही अनुमंडल प्रशासन की प्राथमिकता हैं. उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों में खड़गपुर अनुमंडल का सर्वांगीण विकास हुआ है. अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष चौबे कुमार ने कहा कि अनुमंडल खड़गपुर की स्थापना हुए 33 वर्ष बीत गये. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आजतक खड़गपुर में व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं हुआ है. व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं होने से खड़गपुरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अगर व्यवहार न्यायालय की स्थापना अति शीघ्रनहीं की जाती है तो विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता आंदोलन करेंगे. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश कुमार, अपरनेश कुमार सिन्हा, रामनाथ पंडित, प्रमोद कुमार यादव, संजय कुमार सुमन, हरे कृष्ण पासवान, जनार्दन कुमार, जय प्रकाश साह, पूर्व महासचिव तेजनारायण सिन्हा, लक्ष्मी प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version