16.मुंगेर की खबरें :-

मारपीट में एक घायल फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : घायल मुंगेर . नयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर निवासी विनोद कुमार को उसके पड़ोसियों ने रविवार को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मारपीट जमीनी विवाद में हुआ. घायल के परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 10:03 PM

मारपीट में एक घायल फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : घायल मुंगेर . नयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर निवासी विनोद कुमार को उसके पड़ोसियों ने रविवार को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मारपीट जमीनी विवाद में हुआ. घायल के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी पागो मंडल उसके जमीन पर रात में ही झोपड़ी बना लिया. जिसका उसने विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ———————–होली महोत्सव आज मुंगेर .- मारवाड़ी युवा मंच शाखा मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को रामलीला मैदान दुर्गा स्थान मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मौके पर कलाकारों द्वारा भजन गायन भी प्रस्तुत किया जायेगा. ———————-होली मिलन को लेकर बैठक मुंगेर. शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटी पुरबसराय में संस्था के महामंत्री पूर्व प्राचार्य जलधर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें आगामी 4 मार्च को आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम में बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में मनीष कुमार, शिशिर कुमार लालू, मणीलाल चौधरी, प्रभु दयाल सागर मुख्य रुप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version