न्यायाधीश ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण

फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह प्रतिनिधि : मुंगेर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह मुंगेर के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह रविवार को बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा. वे मुंगेर के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. न्यायमूर्ति अमानुल्लाह घंटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह प्रतिनिधि : मुंगेर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह मुंगेर के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह रविवार को बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा. वे मुंगेर के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. न्यायमूर्ति अमानुल्लाह घंटों बाल सुधार गृह में बिताये. वे जहां यहां की व्यवस्था की बारीकियों को देखा वहीं साफ-सफाई, बच्चों के रहन-सहन, सरकार द्वारा बाल सुधार के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम व उनके भोजन व आवासन की व्यवस्था का अवलोकन किया. वे यहां के बच्चों से भी व्यवस्था के बारे में पूछताछ की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बच्चों की सुरक्षा से लेकर उसे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दें. इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी वरुण कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version