विद्यार्थी परिषद ने नगर आयुक्त का किया घेराव
सफाई के नाम पर दोहरी टैक्स वसूलने का विरोधफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : नगर निगम कार्यालय में घेराव करते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व संगठन के जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने किया. परिषद […]
सफाई के नाम पर दोहरी टैक्स वसूलने का विरोधफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : नगर निगम कार्यालय में घेराव करते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व संगठन के जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने किया. परिषद के कार्यकर्ता शिवनंदन पैलेस स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला जो जेपी चौक, पंजाब नेशनल बैंक होते हुए निगम कार्यालय पहुंचा. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता नगर आयुक्त मुर्दाबाद, निगम प्रशासन होश में आओ, निगम में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. निगम कार्यालय को दलालों से मुक्त करो के नारे लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि निगम प्रशासन जनता से सफाई के नाम पर दोहरी टैक्स वसूल रही है. शहर की मुख्य सड़कों पर जो अतिक्रमणकारियों का कब्जा है उससे अवैध वसूली की जाती है. बिना पेयजलापूर्ति के लोगों से पानी का कर वसूल किया जा रहा है. विकास कार्यों में गुणवत्ता को ताख पर रख कर कार्य किया जा रहा है. महापौर कुमकुम देवी एवं उप महापौर बेबी चंकी ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने. लगभग आधे घंटे बाद नगर आयुक्त ने कार्यकर्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. निगम में फैले भ्रष्टाचार का पता लगाकर उसे दूर करने का आश्वासन दिया. घेराव में चंदन महासेठ, अमरदीप कुमार, प्रणव कुमार, पुरुषोत्तम सिन्हा, विशाल कुमार शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.