बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका अहम

प्रतिनिधि , मुंगेर सरस्वती विद्या मंदिर लाल दरवाजा में सोमवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ मृदुला झा ने किया. जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दानी ने की. मुख्य अतिथि डॉ मृदुला झा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका अहम होती है. मां की वात्सल्यता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर सरस्वती विद्या मंदिर लाल दरवाजा में सोमवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ मृदुला झा ने किया. जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दानी ने की. मुख्य अतिथि डॉ मृदुला झा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका अहम होती है. मां की वात्सल्यता एवं कोमलता ही बच्चों को मजबूर बनाता है. इसलिए मां अपने बच्चों के बचपन को संभालें. अशोक सितारिया ने कहा कि अभिभावक गोष्ठी के माध्यम से विद्यालय और समाज जुड़ता है. इसके माध्यम से बालकों को सुसंस्कारित किया जा सकता है. तारा देवी ने कहा कि बालकों के व्यक्तित्व निर्माण का कार्य आचार्यों पर है. संचालन कर रहे चंद्रकांत ने अभिभावक गोष्ठी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है. मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव कृष्णानंद मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version