वैदिक रीति-रिवाज के साथ प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : शहर भ्रमण करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित फुलका गुमटी काली स्थान में सोमवार को शक्ति की अधिष्ठात्री मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. विद्वान पुरोहित राजकुमार तथा अनिल झा ने पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराया.इससे पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : शहर भ्रमण करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित फुलका गुमटी काली स्थान में सोमवार को शक्ति की अधिष्ठात्री मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. विद्वान पुरोहित राजकुमार तथा अनिल झा ने पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराया.इससे पूर्व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ मां काली की प्रतिमा को बाजे-गाजे के साथ शहर भ्रमण कराया गया. अध्यक्ष सुमित कुमार पिंटू, सचिव वीरेंद्र कुमार तथा पुजारी निरंजन तांती ने बताया कि गत 22 फरवरी से ही धार्मिक मान्यता के अनुसार माता की प्रतिमा का नौ दिवसीय पूजन की गई. स्थानीय निवासियों के सहयोग से एकत्रित लगभग 30 हजार रुपये मूल्य मी संगमरमर की मूर्ति वाराणसी से मंगायी गयी है. प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत माता का भोग लगाया गया तथा ग्रामीणों में प्रसाद वितरण किया गया. रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस बीच सारा क्षेत्र भक्ति गीतों से सराबोर होता रहा. कोषाध्यक्ष उदय यादव, कृष्णानंद, मनोज कुमार, मोहन, वीरेंद्र तांती, भागीरथ यादव तथा विनय कुमार यादव की महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version