स्थापना दिवस पर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : धरना देते रालोसपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक के समक्ष 7 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह ने की. धरना में जिप उपाध्यक्ष सह पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : धरना देते रालोसपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक के समक्ष 7 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह ने की. धरना में जिप उपाध्यक्ष सह पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे. धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. वक्ताओं ने कहा कि जिलें में समस्याओं का अंबार लगा हुआ. राज्य सरकार की नाकामी के कारण जनता कराह रही है. जब जीतन राम मांझी ने जनता को राहत देने और बिहार के विकास को गति देने का कार्य प्रारंभ किया तो नीतीश कुमार को अपना जनाधार खोने का डर लगने लगा. उन्हें लगा कि अब कुरसी पर वे नहीं बैठेंगे. जिसके कारण नीतीश कुमार ने महादलित को अपमानित कर कुरसी से हटा दिया. मुंगेर आज विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पेंशन राशि 1000 रुपये करने, सभी गरीबों को पेंशन देने, ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग की गयी. मौके पर सुधीर मंडल, मनोज कुशवाहा, जीवन श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो. शाहिद राइन, महिला जिलाध्यक्ष मुसरत राइन, युवा जिलाध्यक्ष रविकांत झा, मनोज गुप्ता, सागर सिन्हा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version