22.असरगंज की खबरें :-
ऑटो पलटने से दो लोग घायल असरगंज . तारापुर-सुलतानगंज मुख्य पथ में रहमतपुर चौक के समीप मंगलवार को एक बच्ची को बचाने के क्रम में ऑटो पलट गयी. जिसमें ऑटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त समाचार के अनुसार कमरगामा निवासी विनोद पासवान एवं सरौन निवासी अशोक पासवान घोरघट से […]
ऑटो पलटने से दो लोग घायल असरगंज . तारापुर-सुलतानगंज मुख्य पथ में रहमतपुर चौक के समीप मंगलवार को एक बच्ची को बचाने के क्रम में ऑटो पलट गयी. जिसमें ऑटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त समाचार के अनुसार कमरगामा निवासी विनोद पासवान एवं सरौन निवासी अशोक पासवान घोरघट से अपना काम कर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में नया गांव निवासी दीपक कुमार व दीपा कुमारी सड़क पार कर रही थी. जिसे बचाने में ऑटो असंतुलित होकर पलट गयी. घायलों का इलाज असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. जमीन अतिक्रमण को लेकर बैठक असरगंज . प्रखंड के मसुदनपुर कमरांय स्थित शीतला मंदिर के समीप दबंगों द्वारा जमीन अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता शिक्षक परमानंद सिंह ने की. बैठक में गैरमजरुआ जमीन से अतिक्रमण हटाने पर बल दिया गया. इस मौके पर विनोद ठाकुर, दिवाकर सिंह, नागे यादव, शिव दास, मोहन दास मौजूद थे.