दहशत के साये में पढ़ने को विवश कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर की छात्रा

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : जर्जर विद्यालय में पढते बच्चेप्रतिनिधि , बरियारपुर कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर का भवन काफी जर्जर हो गया है. छत से प्लास्टर टूट कर कमरे में गिरता है. जिसके कारण बच्चों में दहशत व्याप्त है और दहशत के साये में बच्चे पढ़ने को विवश हैं. विद्यालय के छत से प्लास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : जर्जर विद्यालय में पढते बच्चेप्रतिनिधि , बरियारपुर कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर का भवन काफी जर्जर हो गया है. छत से प्लास्टर टूट कर कमरे में गिरता है. जिसके कारण बच्चों में दहशत व्याप्त है और दहशत के साये में बच्चे पढ़ने को विवश हैं. विद्यालय के छत से प्लास्टर टूट कर नीचे गिर रहा है. जिसके कारण शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं में हमेशा भय का माहौल बना रहता है. छतों की मोटी पपड़ी के टूट कर कमरे में गिरने से कई छात्राएं घायल हो चुकी है. बारिश के दिनों में छात्राओं को शिक्षा ग्रहण में काफी परेशानी होती है. इस विद्यालय में वर्ग 1 से 8 तक में 404 बच्चे नामांकित है जिसके लिए 6 कमरे हंै. लेकिन इन छ: कमरों में एक कमरे में कार्यालय एवं एक कमरे में सीआरसी कार्यालय चलता है. मात्र 4 कमरों में ही वर्ग 1 से 8 तक के बच्चे एक साथ बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हंै. कुछ क्लास बरामदे पर ही संचालित की जाती है. शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है. यहां 14 शिक्षक है. शौचालय की स्थिति भी जर्जर है. जिसका उपयोग छात्रा नहीं करती है. जिन छात्राओं का घर विद्यालय के बगल में है. वे अपने घर ही शौच के लिए चले जाते है. दो चापाकल है जिसके पानी में आयरन अधिक है. जबकि कुआं का पानी का दूषित है. जिसका सेवन छात्रा नहीं करती है. कहते है प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर ने बताया कि जर्जर विद्यालय भवन के संबंध में विभाग को जानकारी दी गयी है. जल्द ही तीन कमरा का निर्माण के साथ ही अन्य कमरों की मरम्मती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version