गोली मार कर रेलकर्मी को किया घायल
प्रतिनिधि , धरहरा होली के दिन शुक्रवार की शाम सारोबाग में गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई. जिसमें रेलकर्मी 45 वर्षीय रविंद्र तांती गोली लगने से घायल हो गया. वहीं गोली चलाने वाले वीरन यादव को भीड़ ने पकड़ कर बुरी तरह पिटाई की. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना वर्चस्व स्थापित करने […]
प्रतिनिधि , धरहरा होली के दिन शुक्रवार की शाम सारोबाग में गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई. जिसमें रेलकर्मी 45 वर्षीय रविंद्र तांती गोली लगने से घायल हो गया. वहीं गोली चलाने वाले वीरन यादव को भीड़ ने पकड़ कर बुरी तरह पिटाई की. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना वर्चस्व स्थापित करने को लेकर हुआ. प्राप्त समाचार के अनुसार सारोबाग निवासी रेलकर्मी रविंद्र तांती अपने घर पर बैठा हुआ हुआ था. उसी समय बड़ी गोविंदपुर सारोबाग निवासी वीरन यादव तीन मोटर साइकिल पर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और रविंद्र के घर पर गोली चलाने लगा. जिसमें रेलकर्मी रविंद्र के बाये बांह में गोली लगने से वह घायल हो गया. गांव के लोगों ने गोलीबारी की आवाज पर एकत्रित होकर वीरन यादव को पकड़ कर लिया और उसकी जमकर धुनाई की. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. रविंद्र तांती का इलाज जहां जमालपुर रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं वीरन यादव को इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.