फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो युवक धराए
फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना अंतर्गत वलीपुर मुहल्ले में होली के अवसर पर शुक्रवार को फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में जमालपुर थाना के छोटी दौलतपुर निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार तथा बड़ी दौलतपुर निवासी […]
फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना अंतर्गत वलीपुर मुहल्ले में होली के अवसर पर शुक्रवार को फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में जमालपुर थाना के छोटी दौलतपुर निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार तथा बड़ी दौलतपुर निवासी संजय पासवान के पुत्र सानू कुमार शामिल है.प्राप्त समाचार के अनुसार होली के मौके पर जब पूरा शहर मस्ती और उमंग में डूबा हुआ था, उसी बीच शुक्रवार की रात लगभग साढे नौ बजे वलीपुर में गोलियों की आवाज से लोग भौंचक रह गये. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस संबंध में पीडि़त खलासी मोहल्ला निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र पवन कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि वलीपुर के भरत पासवान के पुत्र संजय कुमार के साथ मारपीट किया जा रहा था. जिसको छुड़ाने के लिये ज्यों ही वह गया कि उन युवकों ने उस पर भी वार कर उसे घायल कर दिया. इस बीच उन्होंने हथियार से फायरिंग भी की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.