profilePicture

आंदोलन की सफलता को लेकर विचार विमर्श

प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की बैठक रविवार को कंपनी गार्डन में हुई. जिसमें आगामी 11 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाले आंदोलन की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने की. सदस्यों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की बैठक रविवार को कंपनी गार्डन में हुई. जिसमें आगामी 11 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाले आंदोलन की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने की. सदस्यों ने कहा कि एएसवी सरकार के नियमानुसार लगातार कार्य कर रही है. बावजूद सरकार स्वयंसेवकों के साथ भेद पूर्ण नीति अपनाये हुए है. नियमित वेतनमान नहीं मिलने के कारण हमेशा फांकाकसी की जिंदगी जीने को विवश हैं. वक्ताओं ने कहा कि नियमित वेतनमान देने एवं सांख्यिकी स्वयंसेवकों को ग्रुप सी का दर्जा देने की मांग को लेकर आगामी 11 मार्च को पटना के गांधी मैदान से आंदोलन प्रारंभ कर रही है. धरना प्रदर्शन जेल भरो आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में मुंगेर से बड़ी संख्या में एएसवी भी शामिल होंगे. मौके पर राजीव कुमार, ऋषि राज, अजय कुमार केसरी, मनीष कुमार, कमल राज, चंदन कुमार केसरी, मो तनवीर आलम, किसन कन्हैया केसरी, नित्यानंद सिंह, उत्तम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version