अज्ञानता के कारण ही बढ़ रहा नक्सलवाद : शकुनी

(200 अखबार बुक है) तारापुर में किड्स प्ले स्कूल का उद्घाटन फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : फीता काट कर उद्घाटन करते पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि , मुंगेर प्रखंड के देवनगर माहपुर गांव में रविवार को एस किड्स प्ले एंड पब्लिक स्कूल का उद्घाटन राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

(200 अखबार बुक है) तारापुर में किड्स प्ले स्कूल का उद्घाटन फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : फीता काट कर उद्घाटन करते पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि , मुंगेर प्रखंड के देवनगर माहपुर गांव में रविवार को एस किड्स प्ले एंड पब्लिक स्कूल का उद्घाटन राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी ने फीता काट कर किया. इस मौके पर रामस्वारथ सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह एवं पूर्व विधायक गणेश पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यदेव सिंह ने की. जबकि मंच संचालन सुरेश पंडित ने किया. शकुनी चौधरी ने कहा कि आज के समय में शिक्षा हर व्यक्ति की जरूरत है. यही कारण है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा. ऐसे समय में विद्यालय खोलना एक बेहतर कदम है. शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता है. अज्ञानता के कारण ही नक्सलवाद, आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने किड्स प्ले स्कूल के शुभारंभ के लिए निदेशक एवं प्राचार्य को बधाई दी और कहा कि यह विद्यालय बच्चों के नवनिर्माण महती भूमिका निभायेगा. विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एमके यादव ने कहा कि इस विद्यालय के माध्यम से बच्चों में न सिर्फ शैक्षणिक विकास बल्कि चारित्रिक विकास किया जायेगा. हम शिक्षक मोमबत्ती की तरह जल कर बच्चों को ज्ञान की रोशनी प्रदान करेंगे. मौके पर निदेशक सत्यदेव सिंह, व्यवस्थापक अमरजीत यादव, संयोजक सतीश कुमार, अभिभावक यदुनंदन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version