आप ने की सड़क वर्गीकरण की निंदा

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक करते पार्टी कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरआम आदमी पार्टी प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रविवार को जमालपुर डीह महावीर मंदिर में हुई. अध्यक्षता युवा संयोजक संजय यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव राकेश तिवारी बैठक में उपस्थित थे. बैठक में नगर परिषद द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक करते पार्टी कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरआम आदमी पार्टी प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रविवार को जमालपुर डीह महावीर मंदिर में हुई. अध्यक्षता युवा संयोजक संजय यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव राकेश तिवारी बैठक में उपस्थित थे. बैठक में नगर परिषद द्वारा किये जा रहे सड़कों के वर्गीकरण की आलोचना की गयी.उन्होंने कहा कि नगर परिषद जमालपुर द्वारा शहर की सड़कों के वर्गीकरण के नाम पर जो कुछ भी किया जा रहा है. उससे प्रत्येक शहरवासी को कर का अतिरिक्त बोझ उठाना होगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की इस कार्रवाई के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आशीष कुमार ने कहा कि दास टोला फरिदपुर के महादलित आज भी पेयजल तथा नाले की समस्या से जूझ रहे हैं. पर सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने अब तक उन महादलितों की समस्या के निबटारे को ले कर कोई पहल नहीं की है. बैठक में पार्टी के विस्तारीकरण को लेकर वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड संयोजक दिनेश मंडल, सचिव रवि कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष गौतम शर्मा, विभाष कुमार सिंह, मंगल पांडेय, शंभु कुमार तथा रंजीत यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version