मारपीट में वृद्ध सहित चार घायल, मामला दर्ज

फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल परिवार व वृद्ध प्रतिनिधि , मुंगेर जिले के अलग-अलग स्थानों पर मारपीट में एक वृद्ध सहित चार लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं स्थानीय थाने में मामला दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल परिवार व वृद्ध प्रतिनिधि , मुंगेर जिले के अलग-अलग स्थानों पर मारपीट में एक वृद्ध सहित चार लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं स्थानीय थाने में मामला दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सदर प्रखंड के सिलहा मनियारचक गांव निवासी रंजीत दास, उसकी पत्नी वीणा देवी एवं भाई रणधीर कुमार को पड़ोसियों ने पीट कर घायल कर दिया. रंजीत ने बताया कि वह नौवागढ़ी बाजार जाने के लिए घर से जैसे ही बाहर निकला कि पहले से घात लगाये अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी व उसके भाई को भी जम कर पीटा. उन्होंने बताया कि उसने एक दिन पहले अश्लील गाना बजाने पर उन लोगों को मना किया था. इसी बात को लेकर उस पर हमला किया गया. उन्होंने हरिजन थाना में तनिक लाल मंडल के पुत्र विजय मंडल एवं अजय मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं संग्रामपुर प्रखंड के कमरगामा दुर्गापुर निवासी 60 वर्षीय सीताराम पासवान को जगदंबी यादव व उसके पुत्र ने खंती से मार कर घायल कर दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सीताराम पासवान के बयान पर जगदंबी यादव एवं उनके पुत्रों को नामजद अभियुक्त बना कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version