पीएचसी कुरियर संघ ने किया काम ठप, हड़ताल की चेतावनी

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले कुरियर कर्मियों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है. जिससे नाराज कर्मियों ने सोमवार को काम ठप कर दिया और 11 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले कुरियर कर्मियों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है. जिससे नाराज कर्मियों ने सोमवार को काम ठप कर दिया और 11 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार एवं सचिव देवेंद्र दास ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिल कर अपना विरोध प्रदर्शित किया. संघ के नेताओं का कहना है कि हमलोगों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा था कि होली से पहले सभी को बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन वह भुगतान भी नहीं हो पाया. वर्ष 2013 व 2014 के विशेष टीकाकरण का भी मानदेय उन लोगों को नहीं मिला है. उन लोगों का कहना है कि न्यूनतम मजदूरी 75 रुपये के बदले 250 रुपये दिया जाना चाहिए. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एलबी गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण का संगणक मनोज कुमार राम, परीक्षा देने के लिए छुट्टी पर था. जिसके कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है. एक-दो दिनों में मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version