ड्यूटी के दौरान आग लगने से रेलकर्मी झुलसा
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : घायल रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में सोमवार को कार्य के दौरान आग से झुलस कर एक रेलकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया. सहकर्मियों की सहायता से उसे पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से […]
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : घायल रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में सोमवार को कार्य के दौरान आग से झुलस कर एक रेलकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया. सहकर्मियों की सहायता से उसे पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया. प्राप्त समाचार के अनुसार रामशरण राय (टिकट नंबर 27448) वेल्डिंग शॉप का रेलकर्मी है. वह अन्य दिनों की भांति सोमवार को भी वेल्डिंग का काम कर रहा था. इस बीच निकट में ही पेंटिंग का कार्य में किया जा रहा था. इस बीच वेल्डिंग की चिंगारी उड़ने से पेंट के डब्बे ने आग पकड़ ली. आग बुझाने के क्रम में रामशरण राय के दोनों पैर बुरी तरह झुलस गये. उसका इलाज कर रहे डॉ जेके प्रसाद ने बताया कि वह खतरे से बाहर है और उसका इलाज इसी अस्पताल में संभव है. उसके सहकर्मियों ने बताया कि घायल रेलकर्मी मूल रूप से जमालपुर प्रखंड के सिंधिया पंचायत अंतर्गत फरदा के रविराय टोला का निवासी है.