आज संघर्ष मोरचा करेगा महाप्रबंधक का घेराव

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित मोरचा के पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा द्वारा मंगलवार को आवश्यक बैठक की गई. मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित मोरचा के पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा द्वारा मंगलवार को आवश्यक बैठक की गई. मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में लगभग सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रक्षेत्र से जुड़ी रेल समस्याओं को ले कर मोरचा लंबे समय से संघर्षरत है. परंतु अब तक रेल के आला अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है. जीएम स्तर के रेल अधिकारी का ध्यानाकर्षण करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन चाहे जितना दम लगा ले मोरचा के नेताओं को वे महाप्रबंधक का घेराव करने से नहीं रोक सकते. सह संयोजक तथा राजद जिला महासचिव कन्हैया सिंह तथा प्रवक्ता निशुतोष कुमार ने कहा कि मोरचा का आंदोलन यहां के कुछ दलालों तथा सफेदपोशों को नहीं पच पा रहा है. जबकि मोरचा सुलतानगंज से ले कर कजरा तक अपनी इकाई गठन के अभियान में जुट गया है तथा इसका असर जल्द ही आने वाले समय में दिखाई देगा. बैठक में आरपीएफ के एक अधिकारी द्वारा बिहारी कौम को गाली बकने की निंदा की गई. इनमें राकेश गोप, राजकुमार शर्मा, पंकज कुमार पासवान, मनीष कुमार, मनोज क्रांति सीताराम पोद्दार पंकज मुख्य रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version