शातिरों का होगा स्पीडी ट्रायल
मुंगेर: स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मोस्ट वांटेड अपराधियों को सजा दिलाने के लिए मुंगेर पुलिस ने कमर कस ली है. इस संदर्भ में जिले के तीन अपराधियों के आपराधिक इतिहास के साथ इनके मामलों के स्पीडी ट्रायल का अनुरोध किया गया है. पवन मंडल : पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि भाजपा […]
मुंगेर: स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मोस्ट वांटेड अपराधियों को सजा दिलाने के लिए मुंगेर पुलिस ने कमर कस ली है. इस संदर्भ में जिले के तीन अपराधियों के आपराधिक इतिहास के साथ इनके मामलों के स्पीडी ट्रायल का अनुरोध किया गया है.
पवन मंडल : पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि भाजपा नेता पवन वर्मा हत्याकांड सहित 12 आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे पवन मंडल के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल का अनुरोध किया गया है.
कासिम बाजार थाना कांड संख्या 28/15 में पंकज वर्मा हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि पवन मंडल हत्या सहित रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामलों में आरोपी रहा है. वह पूर्व में पुलिस राइफल सहित भारी संख्या में हथियार के साथ भी पकड़ा गया था. साथ ही इस वर्ष एलआइसी अभिकर्ता सतीश शर्मा व भाजपा नेता पंकज वर्मा हत्याकांड में संलिप्त रहा है. मुंगेर के पुलिस पदाधिकारी के संरक्षण में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला पवन मंडल की गिरफ्तारी को लेकर गत माह भारी आंदोलन हुआ था और आनन-फानन में एसपी के निर्देश पर उसे गिरफ्तार किया गया.
प्रशांत मिश्र : मोस्ट वांटेड अपराधी प्रशांत मिश्र के विरुद्ध एसपी ने कोतवाली थाना कांड संख्या 195/14 के मामले में स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की है. प्रशांत मिश्र के विरुद्ध जिले में कुल 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह रंगदारी सहित लूट व हत्या के मामले में संलिप्त रहा है. हाल ही में उसने बड़ी बाजार के एक प्लाइ ऊड दुकान के व्यवसायी से रंगदारी की मांगी की थी और उसके प्रतिष्ठान पर बम विस्फोट किया था. इसके साथ ही वह शहर के कई व्यवसायियों को भयभीत कर रंगदारी टैक्स वसूल रहा था.
सूरज साह उर्फ झरकहवा : मुंगेर शहर के घोषीटोला निवासी सूरज साह उर्फ झरकहवा के विरुद्ध लूट, हत्या एवं रंगदारी के 28 मामले दर्ज हैं. उसे कासिम बाजार थाना कांड संख्या 96/14 के मामले में स्पीडी ट्रायल के लिए अनुशंसा की गयी है. शहर के घोषीटोला निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मदन मोहन जायसवाल के घर एवं बड़ा बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर रंगदारी की मांग को लेकर बम विस्फोट किया था. साथ ही बेलन बाजार में जमीन हड़पने के लिए सूरजा ने एक चाय विक्रेता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. शहर के कासिम बाजार थाना पुलिस से अच्छे संबंध के कारण वह काफी दिनों तक फरार था. किंतु बाद में एसपी वरुण कुमार सिन्हा के कड़े रुख के कारण उसे गिरफ्तार किया गया.